¡Sorpréndeme!

दिल्ली के सीमाओं पर चल रहे आंदोलन को लेकर बड़ा आरोप, BLU के अध्यक्ष बोले- कांग्रेस के भेजे गए संगठन हैं | Kisan Andolan

2021-03-16 1 Dailymotion

भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह (Bhanu Pratap Singh) ने सोमवार को दावा किया कि जितने भी यह संगठन सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) गाज़ीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border), टिकरी बॉर्डर (Tikri Border) पर आंदोलन कर रहे थे। ये सब कांग्रेस के खरीदे हुए और कांग्रेस के भेजे हुए संगठन थे। कांग्रेस इनको फंडिंग कर रही थी। उन्होंने कहा कि इस बात की जानकारी हमें 26 जनवरी को मिली।

#BKU #BhanuPratapSingh #KisanAndolan